अररिया, 5 जनवरी। स्थानीय अररिया कॉलेज स्टेडियम में आयोजित 35वां भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग (कांसम ट्रॉफी) के सीनियर डिवीजन मुकाबले में इमरान इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एम्बिशन क्रिकेट क्लब को 3 विकेट से पराजित कर दिया। मैच अंत तक रोमांच से भरा रहा और दर्शकों को भरपूर क्रिकेट का आनंद मिला।
टॉस जीतकर एम्बिशन क्रिकेट क्लब ने चुनी बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एम्बिशन क्रिकेट क्लब की टीम इमरान इलेवन के अनुशासित गेंदबाजी आक्रमण के सामने बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी।
एम्बिशन क्रिकेट क्लब की पारी
टीम की ओर से इमरान बाबू ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर 40 रन बनाए। उनके साथ अकीब जावेद ने 36 गेंदों में 27 रनों का योगदान दिया। निचले क्रम में फुरमान अली (फिरोज़) ने 6 गेंदों पर नाबाद 5 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
यश दास की घातक गेंदबाजी
इमरान इलेवन के लिए यशवर्धन दास ने घातक गेंदबाजी करते हुए विपक्षी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। उन्होंने 4.4 ओवर में मात्र 4 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके। इसके अलावा शाहनवाज अंसारी ने भी कसी हुई गेंदबाजी करते हुए रन गति पर अंकुश लगाया।
इमरान इलेवन का सफल रन चेज़
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इमरान इलेवन की शुरुआत सधी हुई रही। शाहनवाज ने 30 गेंदों पर 35 रनों की जिम्मेदार पारी खेलकर जीत की नींव रखी। गेंद से चमक बिखेरने वाले यश दास ने बल्ले से भी उपयोगी योगदान देते हुए 19 रन बनाए। वहीं सात्विक ने 12 रनों की अहम पारी खेली।
अकीब जावेद की कोशिश बेकार
एम्बिशन क्रिकेट क्लब की ओर से अकीब जावेद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच को रोमांचक बनाए रखा। उन्होंने 5 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके। अंततः इमरान इलेवन ने 3 विकेट शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया।
मैन ऑफ द मैच
यशवर्धन दास : (3 विकेट और 19 रन)।
मैच अधिकारी एवं उपस्थित गणमान्य
अंपायर: अश्वनी कुमार, तनवीर आलम। स्कोरर: सुमित शर्मा। मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य राजेंद्र प्रसाद यादव, ओम प्रकाश जायसवाल, अनामी शंकर, ग्राउंड्समैन राजेश कुमार सहित कई खेलप्रेमी मौजूद रहे।