Thursday, January 22, 2026
Home Slider 25 जून से इमा आयोजित करेगी अंतर जिला कराटे प्रतियोगिता

25 जून से इमा आयोजित करेगी अंतर जिला कराटे प्रतियोगिता

by Khel Dhaba
0 comment

इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तत्वधान में झारखंड की राजधानी रांची के बहु बाजार बसर टोली स्थित इमा कराटे स्टूडियो में एक बैठक की गई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि आगामी 25 जून से रांची में अंतर जिला कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता की मेजबानी बिशप हार्टमैन एकेडमी के द्वारा की जाएगी।

प्रतियोगिता के आयोजन के मद्देनजर आयोजक कमेटी का गठन किया गया जिसमें आयोजक कमेटी के चेयरमैन रेंसी सुनील किस्पोट्टा अध्यक्ष संसाइ अनिल किस्पोट्टा सचिव राकेश तिर्की एवं प्रकृति कुमार सिंह निदेशक मोहिनी रितिका टोप्पो सहायक निदेशक इंद्रजीत कुमार घोष कुंदन उरांव सह सचिव रवि कुमार सिंह स्वस्तिका तरफदार आशीष भूत कुमार उमा शंकर महतो सदस्य के रूप में प्रतिभा तिग्गा आरती टोप्पो दीपशिखा तिग्गा रितिका तिग्गा सुदेश कुमार महतो आयुष सांगा उमाशंकर गुप्ता दुर्गा कुमारी सतीश कुमार प्रीत सोनी आदि शामिल है।


इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तकनीकी निदेशक रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में यह प्रतियोगिता रांची जिला स्तर पर होने जा रहा था। किंतु अन्य जिलों के प्रशिक्षकों के अनुरोध पर अब अंतर जिला कराटे प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

इस प्रतियोगिता में राज्य भर से 300 खिलाड़ी एवं 50 तकनीकी पदाधिकारी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में 50 स्वर्ण पदक दांव पर होंगे जिसके लिए खिलाड़ी आपस में भिड़ेंगे। प्रतियोगिता वजन वर्ग और आयु वर्ग से की जाएगी।प्रतियोगिता महिला और पुरुष दोनों वर्गों में होगी।आयु वर्ग में 5 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। उसके ऊपर की आयु के खिलाड़ी वजन वर्ग में भाग लेंगे। प्रतियोगिता की अधिक जानकारी 9835165518 पर ली जा सकती है।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights