किम्बरले (दक्षिण अफ्रीका)। आईसीसी अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए मैचों में वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और यूएई ने जीत हासिल कर लिया।
वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट, यूएई ने कनाडा को 8 विकेट से जबकि बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को ग्रुप सी में डकवर्थ लुइस नियम के तहत नौ विकेट से मात दी।

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज
विंडीज ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को 35.4 ओवरों में 179 रनों पर ढेर कर दिया। इस आसान से लक्ष्य को पाने में उसे परेशानी तो जरूर हुई लेकिन 46 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर उसने यह लक्ष्य हासिल कर लिया। यंग को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
विंडीज के लिए सबसे ज्यादा 61 रन नयीम यंग ने बनाए। उन्होंने 69 गेंदों का सामना कर छह चौके और एक छक्का लगाया। मैथ्यू फोर्डे ने 23, लियोनार्डो जुलेन ने 20 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया से लिए तनवरी सांघा ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए।
जॉन के शतक से जीता यूएई, कनाडा को हराया
फिजी जॉन की नाबाद 102 रनों की पारी के दम पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने शनिवार को अंडर-19 विश्व कप के मैच में कनाडा को आठ विकेट से हरा दिया। कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए थे। इस लक्ष्य को यूएई ने 38.4 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। जॉन के अलावा अयार्न लाकड़ा ने 92 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 66 रन बनाए।

बांग्लादेश ने जिंबाब्वे को दी मात
एक अन्य मैच में बांग्लादेश ने जिंबाब्वे को ग्रुप सी में डकवर्थ लुइस नियम के तहत नौ विकेट से पराजित किया। जिम्बाब्वे ने 28.1 ओवर में छह विकेट पर 137 रन बनाए जबकि बंगलादेश ने 11.2 ओवर में एक विकेट पर 132 रन बनाकर जीत हासिल की।