30 C
Patna
Saturday, September 21, 2024

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग : कोहली ने लगाई लंबी छलांग, स्टीव स्मिथ से जल्द छिनेगा ताज

नई दिल्ली। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। विराट कोहली फिर से टेस्ट में बेस्ट बनने के काफी करीब पहुंच गए हैं। उम्मीद है कि अगले टेस्ट मैच में वे अपनी खोई हुई टेस्ट में नंबर वन वाली कुर्सी को हासिल कर लेंगे।

पुणे में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के नतीजे के बाद आइसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। इस टेस्ट रैंकिंग में कप्तान विराट कोहली ने अपना दूसरा स्थान तो बरकरार रखा ही है, साथ ही साथ आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बनने से दो अंक पीछे रह गए हैं। पुणे टेस्ट मैच में दोहरा शतक ठोकने वाले विराट कोहली ने 37 अंक हासिल किए हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 254 रन की पारी खेलने के बाद विराट कोहली को 37 अंकों का फायदा हुआ है। इसके बाद वे फिर से 900 अंकों से ऊपर पहुंच गए हैं। हालांकि, नंबर वन पर अभी भी ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ हैं। स्टीव स्मिथ के खाते में 937 अंक हैं, जबकि विराट कोहली के पास 936 अंक हैं। ऐसे में साफ है कि विराट कोहली अगले मैच में उनसे आगे निकल जाएंगे।

टॉप टेन बैट्समैन
1. स्टीव स्मिथ (937 अंक)
2. विराट कोहली (936 अंक)
3. केन विलियमसन (878 अंक)
4. चेतेश्वर पुजारा (817 अंक)
5. हेनरी निकोलस (745 अंक)
6. जो रूट (731 अंक)
7. टॉम लाथम (724 अंक)
8. दिमुथ करुणारत्ने (723 अंक)
9. अंजिक्य रहाणे (721 अंक)
10. क्विंटन डिकॉक (704 अंक)

भारत के आर अश्विन ने दूसरे मैच में भी कमाल करते हुए अपनी रैंकिंग में छलांग लगाई है। आर अश्विन दसवें पायदान से सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में दमदार प्रदर्शन करने वाले ऑफ स्पिनर अश्विन दसवें पायदान पर पहुंच गए थे। हालांकि, रवींद्र जडेजा की रैंकिंग में गिरावट आई है।

टॉप टेन बॉलर
1. पैट कमिंस (908 अंक)
2. कगिसो रबादा (835 अंक)
3. जसप्रीत बुमराह (818 अंक)
4. जेसन होल्डर (814 अंक)
5. जेम्स एंडरसन (798 अंक)
6. ट्रेंट बोल्ट (795 अंक)
7. आर अश्विन (792 अंक)
8. वर्नन फिलेंडर (791 अंक)
9. नील वेग्नर (785 अंक)
10. केमार रोच (780 अंक)

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights