लंदन, 17 जून – अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) 2027-29 के विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) चक्र में छोटे क्रिकेट राष्ट्रों के लिए चार दिवसीय टेस्ट को हरी झंडी देने की तैयारी में है। हालांकि भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे प्रमुख क्रिकेट राष्ट्र पारंपरिक पांच दिवसीय टेस्ट मैचों को ही जारी रखेंगे। एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।
ब्रिटिश अखबार ‘द गार्डियन’ की रिपोर्ट के अनुसार, लॉर्ड्स में हाल ही में खेले गए डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान इस प्रस्ताव पर चर्चा हुई थी, जहां आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने चार दिवसीय टेस्ट के विचार का समर्थन किया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत को एशेज, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और नई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी जैसी प्रमुख श्रृंखलाओं के लिए पांच दिवसीय मैच खेलने की अनुमति दी जाएगी। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी की शुरुआत इस शुक्रवार को हेडिंग्ले में इंग्लैंड और भारत के बीच पहले टेस्ट से हो रही है।
गौरतलब है कि आईसीसी ने 2017 में पहली बार द्विपक्षीय मुकाबलों के लिए चार दिवसीय टेस्ट की अनुमति दी थी। इंग्लैंड पहले ही आयरलैंड (2019, 2023) और जिम्बाब्वे (2025) के खिलाफ चार दिवसीय टेस्ट खेल चुका है।
रिपोर्ट के मुताबिक, कई छोटे देशों के लिए समय और बजट की चुनौती के कारण टेस्ट क्रिकेट आयोजित करना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में चार दिवसीय टेस्ट से उन्हें कम समय में अधिक श्रृंखलाएं आयोजित करने का अवसर मिलेगा।
खेल के समय को प्रभावी बनाने के लिए चार दिवसीय टेस्ट में प्रति दिन ओवरों की संख्या 90 से बढ़ाकर 98 कर दी जाएगी।
हालांकि, 2025-27 के बीच होने वाली अगली WTC चक्र की सभी टेस्ट श्रृंखलाएं मौजूदा पांच दिवसीय प्रारूप में ही खेली जाएंगी।
