33 C
Patna
Sunday, May 19, 2024

ICC Men’s T20 World Cup : उसेन बोल्ट होंगे ब्रांड एम्बेसडर

दुबई, 24 अप्रैल। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को दिग्गज धावक उसेन बोल्ट को अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आगामी आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप ICC Men’s T20 World Cup के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाये जाने की घोषणा की।

बोल्ट ने रियो में 2016 ओलंपिक खेलों में इतिहास रचा जब उन्होंने लगातार तीन ओलंपिक खेलों में तीन स्वर्ण पदक हासिल किए थे। उन्होंने बीजिंग में ओलंपिक खेलों में 100 मीटर, 200 मीटर और 4गुणा100 मीटर, सभी विश्व रिकॉर्ड समय में जीत दर्ज की थी।

एम्बेसडर के रूप में बोल्ट इस आयोजन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, जिसकी शुरुआत अगले सप्ताह प्रतिष्ठित कलाकारों सीन पॉल और केस के साथ कार्यक्रम के आधिकारिक गान संगीत वीडियो के रिलीज में एक कैमियो उपस्थिति के साथ होगी। आठ बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप मैचों में भी भाग लेंगे और अमेरिका में क्रिकेट खेल को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों का हिस्सा बनेंगे।

उसेन बोल्ट ने अपनी नई भूमिका के बारे में उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “मैं आगामी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनकर रोमांचित हूं। कैरेबियन से आने के कारण जहां क्रिकेट जीवन का एक हिस्सा है, इस खेल ने हमेशा एक विशेष स्थान रखा है।” उन्होंने कहा, “ मैं विश्व कप में वेस्टइंडीज मैचों में भाग लेने और विश्व स्तर पर क्रिकेट के विकास में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं।”

उन्होंने कहा, “हालांकि मैं निश्चित रूप से विश्व कप में वेस्टइंडीज का समर्थन करूंगा, लेकिन इस खेल को अमेरिका में लाना क्रिकेट के लिए बड़ी बात है। यह दुनिया का सबसे बड़ा खेल बाजार है।”

इसे भी पढ़ें

BCA Senior Men’s Cricket Tournament : दरभंगा के त्रिपुरारी केशव का शतक

BCA Senior Men’s Cricket Tournament जोन बी : शिवहर ने सीतामढ़ी को हराया

BCA Senior Men’s Cricket Tournament जोन सी : औरंगाबाद ने रोहतास को हराया

BCA Senior Men’s Cricket Tournament : शेखपुरा पर नालंदा की ‘किंग्स’ साइज जीत

BCA Senior Men’s Cricket Tournament जोन एफ : मधेपुरा ने सुपौल को 19 रन से हराया

BCA Senior Men’s Cricket Tournament : बेगूसराय के अतुल प्रकाश का शतक, बांका हारा

BCA Senior Men’s Cricket Tournament में सीवान से हारा सारण

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights