मार्को यानसेन (25 रन देकर 3 विकेट) और टी नटराजन ( 10 रन देकर 3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले में शनिवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को नौ विकेट से पराजित किया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 68 रन बना सकी। बेंगलुरु की ओर से दो ही बल्लेबाज सुयश प्रभुदेसाई ने 15 और ग्लेन मैक्सवेल ने 12 रन बनाये।
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से जगदीश सुचित को दो जबकि भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक को एक-एक सफलता मिली।
जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद 8 ओवर में 1 विकेट पर 72 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अभिषेक शर्मा ने 47 और केन विलियम्सन ने नाबाद 16 रन बनाये।