हांगकांग, 11 सितंबर। भारत के उदीयमान बैडमिंटन खिलाड़ी आयुष शेट्टी, लक्ष्य सेन और पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी–चिराग शेट्टी ने हांगकांग ओपन सुपर 500 में क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
आयुष शेट्टी ने 2023 के विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता जापान के कोडाई नाराओका को 21-19, 12-21, 21-14 से हराकर पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में उनका सामना हमवतन खिलाड़ी लक्ष्य सेन से होगा। आयुष ने निर्णायक गेम में अपने तेज़ स्मैश और कोर्ट कवरेज से दबदबा बनाए रखा और आठ मैच प्वाइंट लेकर जीत दर्ज की।
लक्ष्य सेन ने दूसरे दौर में हमवतन एचएस प्रणय को 15-21, 21-18, 21-10 से हराया। निर्णायक गेम में प्रणय लगातार गलतियां करते रहे और लक्ष्य ने इसका पूरा फायदा उठाकर मैच अपने नाम किया।
पुरुष युगल में आठवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने थाईलैंड के पीराचाई सुकफुन और पक्कापोन तीरात्साकुल को 18-21, 21-15, 21-11 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। अगला मुकाबला उनकी मलेशियाई जोड़ी जुनैदी आरिफ और रॉय किंग याप से होगा।
हांगकांग ओपन सुपर 500 में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है और क्वार्टर फाइनल में उनकी भिड़ंत रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद जगाती है।