भागलपुर। भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे चंदन कुमार उर्फ डुगडुग मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टरफाइनल में बरहपुरा क्रिकेट क्लब ने यू सी सी क्रिकेट क्लब को 19 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
यूसीसी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बहरपुरा क्रिकेट क्लब ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 135 रन बनाये। शाहरुख ने 55, शेखर ने नाबाद 33 रन बनाये। यूसीसी क्रिकेट क्लब की ओर से विवेक ने 19 रन देकर दो, सूर्या ने 32 रन देकर दो विकेट चटकाये।

जवाब में यूसीसी क्रिकेट क्लब की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 116 रन बनाये। सूर्या ने 37 रन, जस्टिन ने 22 रन बनाये। बरहपुरा क्रिकेट क्लब की ओर से जोहेब ने 10 रन देकर 4, टुनमुन ने 20 रन देकर दो विकेट चटकाये। जोहेब को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। अंपायर की भूमिका में धर्मजय और सचिन कुमार थे जबकि स्कोरर अली थे।
अपने जिला से लेकर देश-दुनिया की खेल गतिविधियों की ताजा-तरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए डाउनलोड करें kheldhaba ऐप। डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को करें क्लिक।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android
Also Read : पूर्व रणजी क्रिकेटर पवन कुमार को मातृ शोक
Also Read : सरकार के आदेश के इंतजार में पीडीसीए
Also Read : ट्रैम्फेंट सीए व हिली वैली स्कूल राजेश्वर राय मेमोरियल क्रिकेट के क्वार्टरफाइनल में
Also Read :पूर्णिया : विकास कप क्रिकेट में अध्यक्ष एकादश जीता






