पटना। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) के प्रशिक्षु आकाश राज का सेलेक्शन बीसीसीआई द्वारा पुडुचेरी में होने वाले अंडर-23 हाई परफॉरमेंस कैंप के लिए बुलावा आया है। गौरतलब है कि आकाश राज अंडर-25 बिहार टीम के कप्तान थे। कैंप 30 मई से शुरू होगा और 18 जून तक चलेगा।
आकाश राज के अलावा मलय राज और नवाज खान का कल्याणी में लगने वाले एनसीए कैंप के लिए बुलावा आया है।
अपने एकेडमी ने इन तीन प्रशिक्षुओं के बेहतर परफॉरमेंस और इस बुलावे पर एकेडमी के निदेशक सह भारतीय युवा क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अमिकर दयाल, एकेडमी के हेड कोच अधिकारी एमएम प्रसाद और कोच मुकेश कुमार समेत एकेडमी के अन्य प्रशिक्षुओं व प्रशिक्षकों ने इन तीनों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।



