राजगीर (बिहार), 30 अगस्त। हीरो पुरुष हॉकी एशिया कप 2025 में भारत रविवार को जापान के खिलाफ अपने दूसरे पूल ए मुकाबले में उतरेगा। चीन पर 4-3 की जीत के बावजूद भारतीय टीम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा और अब उसे टूर्नामेंट की सबसे तेजतर्रार टीमों में से एक जापान को हराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा।
भारत विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर है और इस टूर्नामेंट की सबसे ऊँची रैंक वाली टीम होने के नाते खिताब की प्रबल दावेदार है। एशिया कप की विजेता टीम सीधे अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड में होने वाले हॉकी विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई करेगी।
चीन के खिलाफ मिली सीख
पहले मैच में भारत ने चारों गोल पेनल्टी कॉर्नर से किए थे। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने हैट्रिक बनाई, जबकि जुगराज सिंह ने भी एक गोल किया। हालांकि, आसान मौकों को भुनाने में टीम पिछड़ गई और रक्षापंक्ति में भी खामियां दिखीं। यही भारत के लिए जापान के खिलाफ चिंता का विषय होगा, जिसने अपने पहले मैच में कजाकिस्तान को 7-0 से हराकर ताकत का अहसास कराया।
टीम संयोजन और रणनीति
भारत के पास हरमनप्रीत, जुगराज, संजय और अमित रोहिदास जैसे चार बेहतरीन ड्रैग-फ्लिकर हैं। कोच क्रेग फुल्टन चाहते हैं कि पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने की दर और बेहतर हो। वहीं, मिडफील्ड और फॉरवर्ड खिलाड़ियों को मौकों को गोल में तब्दील करने पर ध्यान देना होगा।
कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा, “चीन के खिलाफ मैच ने हमें सबक दिया है। जापान जैसी टीमों के खिलाफ हमारी रक्षापंक्ति को दमदार खेल दिखाना होगा।”
मैच कब और कहां?
भारत और जापान का यह मुकाबला रविवार, दोपहर 3:00 बजे राजगीर स्थित बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी हॉकी स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत
कृष्ण बी पाठक (गोलकीपर), सूरज करकेरा (गोलकीपर), सुमित, जरमनप्रीत सिंह, संजय, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), अमित रोहिदास, जुगराज सिंह, राजिंदर सिंह, राज कुमार पाल, हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, मनदीप सिंह, शिलानंद लाकड़ा, अभिषेक, सुखजीत सिंह, दिलप्रीत सिंह।
जापान
शोटा यामादा, युतो हिगुची, यामातो कावाहारा, सेरेन तनाका, नारू किमुरा, काजुमासा मात्सुमोतो, मनाबू यामाशिता, रायकी फुजीशिमा (कप्तान), केन नागायोशी, युसुके कावामुरा, कोसी कावाबे, ताकाशी योशिकावा (गोलकीपर), किशो कुरोदा (गोलकीपर), कीता वतनबे, रयोसुके शिनोहारा, ह्योटा यामादा।