पटना, 21 जनवरी। संत जेवियर कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट St. Xaviers College of Management ने स्कूल और कॉलेज टूर्नामेंट अपने कॉलेज के ग्राउंड पर आयोजित किया था जिसमें हिमालयन पब्लिक स्कूल HPS (Digha), DAV(BSEB), KVS, Xavier’s College कई टीमों ने हिस्सा लिया। इस टूर्नामेंट का खिताब Himalayan Public School (दीघा ) ने आज St.Xaviers College को 40 रनो से हराकर जीता।
आज के मैच के बेस्ट परफॉर्मर HPS (Digha) के तरफ से सूरज रहे जिन्होंने 50 रनो का योगदान दिया। सूरज को टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन का भी इनाम दिया गया। कल सेमीफइनल में हिमालयन पब्लिक स्कूल(दीघा ) ने DAV( BSEB) को 54 रनो से हरा के फाइनल में प्रवेश किया था। हिमालयन पब्लिक स्कूल(Digha) की तरफ से कप्तान टिंकू, अमित राज, सूरज, ब्रजेश, आर्यन राज,अमरत्या,हरिओम, अयान और आदित्य राज सभी प्लेयर का महत्वपूर्ण पूरे टूर्नामेंट में रहा। हिमालयन स्कूल के डायरेक्टर जय प्रकाश वर्मा ने जीत की बधाई सभी को देते हुए कहा कि हमारी HPS की टीम आगे आने वाले सारे स्कूल के टूर्नामेंट में भाग लेते रहेगी और हमारे बच्चे अच्छे खेल का प्रदर्शन करते रहेंगे। HPS(Digha) स्कूल के डायरेक्टर जे पी वर्मा ने बोला हमारी स्कूल की टीम पहले भी क्रिकेट के हर टूर्नामेंट में भाग लेती थी फिर से बिहार में स्कूल टूर्नामेंट और बच्चों के लिए प्लेटफार्म आने से मुझे खुशी है और आगे भी हम स्कूल क्रिकेट का हिस्सा बनते रहेंगे और इस खेल में बेहतर करने की कोशिश करेंगे।

