राजगीर, 29 अगस्त। Hero Asia Cup men’s hockey हीरो एशिया कप पुरुष हॉकी 2025 के पहले ही मुकाबले में दर्शकों को रोमांचक खेल देखने को मिला। मलेशिया ने शुरुआती गोल गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए बांग्लादेश को 4-1 से हराकर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की। यह जीत मलेशिया को न सिर्फ़ पूल-बी में मज़बूत स्थिति देती है बल्कि उसे एफआईएच हॉकी वर्ल्ड कप क्वालिफायर की दौड़ में भी मनोबल बढ़ाती है।
मैच का हाल
पहला क्वार्टर (0-0): मलेशिया और बांग्लादेश के बीच खेले गए इस मैच मे पहले 15 मिनट तक जोरदार मुकाबला हुआ। दोनों टीमों की ओर से गोल करने का प्रयास किया गया पर सफलता हाथ नहीं लगी।
दूसरा क्वार्टर (1-1): दूसरे क्वार्टर में बांग्लादेश ने मैच की बेहतरीन शुरुआत की। तेज़ अटैकिंग हॉकी खेलते हुए उन्होंने 16वें मिनट में बढ़त बना ली। पेनाल्टी कार्नर के जरिए अशरफुल इस्लाम ने गोल दागा। पर बांग्लादेश की यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई।
मलेशिया ने 25वें मिनट बराबरी का गोल दागा और मैच में वापसी की। मलेशिया की ओर से असरान हमसानी ने फील्ड गोल दागा।
तीसरा क्वार्टर (2-1): मलेशियाई फॉरवर्ड लाइन अटैक की मुद्रा में आ गया और तीसरे क्वार्टर में बढ़त हासिल कर ली। 36वें मिनट में ने मैच का रुख बदलते हुए लगातार दो गोल दागे। खेल के 36वें मिनट में अनुआर अखिमुल्लाह ने गोल कर मलेशिया को 2-1 की बढ़त दिला दी।
चौथा क्वार्टर (4-1): अंतिम क्वार्टर में मलेशिया का जलवा कायम रहा। दो गोल मलेशिया की ओर से दागे गए। खेल के 48वें मिनट में अबदू राउफ मुहाजिर और 54वें मिनट सैयर चोलान ने गोल दाग कर मलेशिया को 4-0 से आगे कर दिया जो अंत तक कायम रहा। चौथा गोल मलेशिया की ओर से पेनाल्टी के जरिए दागा गया।