औरंगाबाद, 29 दिसंबर। हर्ष गिरि (85 रन) और सोनल सिंह राजपूत (4 विकेट), विशाल (49 रन, तीन विकेट के शानदार खेल की बदौलत बीबीसीसी डीईओ ने औरंगाबाद जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में पांच विकेट की शानदार जीत दर्ज की।
औरंगबाद जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में मदनपुर ग्राउंड पर चल रही औरंगाबाद जिला क्रिकेट लीग में बीबीसीसी डीईओ ने एसीए अंबा को 5 विकेट से हराया।
टॉस एसीए अंबा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 166 रन बनाये। अमित कुमार ने 24, अंकित राज ने 41 रन बनाये। बीबीसीसी डीईओ के कप्तान सोनल सिंह राजपूत ने 36 रन देकर चार और विशाल ने 40 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
जवाब में बीबीसीसी डीईओ ने 21 ओवर में हर्ष गिरि के 85 और विशाल के नाबाद 49 रन की मदद से पांच विकेट पर 167 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के विशाल को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
एसीए अंबा : 34.3 ओवर में 166 रन पर ऑल आउट अमित कुमार 24, अंकित राज 41, कुणाल 13, रौशन सिंह 17, राहुल 22, मणिकांत 12, अतिरिक्त 18, सोनल सिंह राजपूत 4/36, विशाल 3/40, विकास कुमार 1/29, हिमांशु ठाकुर 1/28, हर्ष गिरि 1/3
बीबीसीसी डीईओ : 21 ओवर में पांच विकेट पर 167 रन, हर्ष गिरि 85, विशाल नाबाद 49, अतिरिक्त 19, सुमनकांत वर्मा 2/29, अंकित राज 2/69.

