भभुआ, 20 अप्रैल। अर्जुन कुमार (110 गेंद में 100 रन) और हर्ष गिरि (74 गेंद में 96 रन) की शानदार बैटिंग के दम औरंगाबाद ने बीसीए रणधीर वर्मा मेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में रोहतसा को 104 रन से हराया। रोहतास की ओर से संत कुमार 130 गेंद में 107 रन की जुझारू पारी खेली पर वह बेकार चली गई।
स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रोहतास के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। उनका निर्णय गलत साबित हुआ और पहले बल्लेबाजी करते हुए औरंगाबाद ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 327 रन बनाये।
इसे भी पढ़ें : BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में मुजफ्फरपुर जीता
औरंगाबाद की ओर से अर्जुन कुमार ने 110 गेंद में 100 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं हर्ष गिरी ने तेज अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 74 गेंद में 96 रन बनाए। नवीन कुमार ने भी 43 गेंद पर नाबाद 55 रन, अंकित कुमार यादव 26 रन बनाए और सैफ अली 25 रन बनाए।
रोहतास की ओर से अवधेश यादव ने 2 और राज किशोर, हिमांशु सिंह और वीरु गुप्ता ने 1-1 विकेट हासिल किया।
इसे भी पढ़ें :BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में बेगूसराय जीता
औरंगाबाद के 328 रन के विशाल लक्ष्य के सामने करते हुए रोहतास की टीम 44.3 ओवर में 223 रन बनाकर आल आउट हो गई। संत कुमार ने पारी की शुरुआत करते हुए अंतिम विकेट के रूप में आउट हुए और 130 गेंद में 107 रन बनाए। वीरु गुप्ता ने 54 गेंद पर 49 रन, प्रशांत पाठक ने 15, अवधेश यादव ने 14 और कृष आर्या ने 13 रन बनाए। औरंगाबाद की ओर से प्रिंस चौहान ने शानदार 4 विकेट झटके। इसके अलावा प्रभात, अंकुश और सैफ ने 2-2 विकेट हासिल किए।
हर्ष गिरी को शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी संघ के संयोजक संजय श्रीवास्तव ने प्रदान किया।
इसे भी पढ़ें :Patna District Senior Division Cricket League : ईआरसीसी व आरबीएनवाईएसी विजयी
इस मैच में बीसीए अंपायर के रूप में पटना के सुनील सिंह और अविनाश कुमार शुक्ला थे। ऑनलाइन स्कोरर के रूप में विशाल कुमार और ऑफलाइन स्कोरर के रूप में सौरव कुमार थे। सोमवार का मुकाबला औरंगाबाद डीसीए व भोजपुर डीसीए के बीच होगा।
संक्षिप्त स्कोर
औरंगाबाद : 50 ओवर में 5 विकेट पर 327 रन, अंकित यादव 26, सैफ अली 25, हर्ष गिरि 96, अर्जुन कुमार रिटायर हर्ट 100, नवीन कुमार नाबाद 55,नीतीश कुमार 12,अतिरिक्त 10, राज कुमार 1/47, अवधेश यादव 2/36, हिमांशु सिंह 1/70, वीरु गुप्ता 1/69
रोहतास : 44.3 ओवर में 223 रन पर ऑल आउट संत कुमार नाबाद 107 रन, कृष आर्या 13, प्रशांत पाठक 15, वीरु गुप्ता 49, अवधेश यादव 14, प्रिंस चौहान 4/43, प्रभात सिंह 2/50, अंकुश अग्रवाल 2/47, सैफ अली 2/37

