रांची। हर्षदेव गौतम (15 रन देकर पांच विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत दुमका डेयरडेविल्स ने कार्बन झारखंड टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए मैच में सिंहभूम स्टाइकर्स को 58 रनों से करारी शिकस्त दी। विजेता टीम के हर्षदेव गौतम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जेएससीए कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य गोपाल सहाय ने प्रदान किया।





राजधानी के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दुमका डेयरडेविल्स ने टॉस जीता पहले बैटिंग करने का फैसला किया। आयुष कुमार के नाबाद 48 रन की मदद से दुमका डेयरडेविल्स ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 132 रन बनाये। कप्तान अर्णव सिन्हा ने 38, भानू आनंद ने 23 और सुप्रियो चक्रवर्ती ने नाबाद 16 रन बनाये। सिंहभूम स्टाइकर्स की ओर से अजय यादव ने 13 रन देकर दो और बाल कृष्णा ने 28 रन देकर एक विकेट चटकाये।
जवाब में सिंहभूम स्टाइकर्स के बल्लेबाज हर्ष देव गौतम के पंच के आगे 14 ओवर में मात्र 74 रनों पर ऑल आउट हो गई। प्रतीक भक्त ने 28, वेल्फ्रेंड वेंग ने 10 रन बनाये। हर्ष के अलावा इश्तेकार अहमद खान ने 12 रन देकर एक, निशिकांत कुमार ने 7 रन देकर 1, सोनू कुमार सिंह ने 11 रन देकर 1 और सुप्रियो चक्रवर्ती ने 1 रन विकेट चटकाये।