31 C
Patna
Friday, September 20, 2024

लक्ष्य को पाने के लिए समर्पण के साथ मेहनत जरूरी : शाहबाज नदीम

धनबाद क्रिकेट संघ का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

धनबाद, 1 अक्टूबर। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शाहबाज नदीम ने धनबाद के उभरते क्रिकेटरों से कहा कि सफलता अर्जित करने के लिए आपके अंदर भूख होनी चाहिए। आपको पता होना चाहिए कि आपका लक्ष्य क्या है और इसे हासिल करने के लिए पूरे समर्पण के साथ जुट जाएं। धनबाद से ही क्रिकेट का ककहरा सीखने वाले नदीम रविवार को धनबाद क्रिकेट संघ (डीसीए) के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में युवा क्रिकेटरों को संबोधित कर रहे थे।
रणधीर वर्मा स्टेडियम स्थित डीसीए के कार्यालय में आयोजित समारोह में नदीम ने उभरते क्रिकेटरों से कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी आपके लिए बहाना नहीं होना चाहिए। जब उन्होंने खेलना शुरू किया तो सिर्फ टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में ही टर्फ विकेट था। आज तो पांच-छह मैदानों में टर्फ विकेट है।

इसके पूर्व मुख्य अतिथि उपायुक्त वरूण रंजन ने कहा कि धनबाद में खेल की मूलभूत संरचनाएं विकसित करेंगे। कहा कि डीसीए के पदाधिकारियों के साथ इस विषय पर संक्षिप्त चर्चा हुई है। हम उनके साथ मिलकर जिले में खेल सुविधाएं बढ़ाएंगे ताकि यहां रणजी ट्राफी, दलीप ट्राफी, ईरानी ट्राफी जैसे बड़े मैचों का आयोजन हो सके। युवा क्रिकेटरों को हम तराशने का प्रयास करेंगे जिससे यहां से नदीम जैसे कई और खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय फलक पर जिले व राज्य का नाम रौशन कर सकें। कहा कि आइपीएल फैन पार्क की तरह विश्व कप के मैचों का आयोजन डीसीए करें। इसमें जिला प्रशासन पूरा सहयोग करेगा।

डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार ने अपने संबोधन में पिछले सत्र में धनबाद की उपलब्धियां गिनाई और इसका श्रेय पूरी टीम के सहयोग व समर्पण को दिया। कहा कि लगभग सात वर्षों के बाद एक बार फिर धनबाद को रणजी मैच के आयोजन का अवसर मिला है। हम अपना स्टेडियम तैयार करने के लक्ष्य को लेकर चल रहे हैं। युवाओं को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मिले, उन्हें बेहतर सुविधाएं मिले, इस बात पर उनका पूरा फोकस है। कहा कि आज शाहबाज नदीम हमारे बीच हैं। उन्हें विश्वास है कि नदीम की उपस्थिति युवाओं को बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगी। निवर्तमान मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय, जेएससीए के पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह, बीसीसीएल की खेल अधिकारी किरणरानी नायक, डीसीए सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार सिंह ने भी समारोह को संबोधित किया। समारोह का संचालन कर रहे जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह ने सारे अतिथियों व खिलाड़ियों का स्वागत किया एवं डीसीए की उपलब्धियों को सिलसिलेवार ढंग से रखा।
बाद में उपायुक्त वरूण रंजन ने शाहबाज नदीम को क्रिकेट रत्न से सम्मानित किया। इस अवसर पर सारे अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सत्र 2022-23 के लिए क्रिकेटर आफ द ईयर चुने गए सीनियर पुरुष वर्ग में आदित्य नारायण व जूनियर में एकलव्य सिंह, महिला सीनियर में रूमा कुमारी महतो एवं जूनियर में नेहा कुमारी साव एवं सत्र में सर्वाधिक मैचों में अंपायरिंग करने वाले मनोरंजन कांजीलाल को सम्मानित किया गया। साथ ही सूर्या रियलकान के संतोष कुमार सिंह, नालंदा बिल्डर्स के अनिल सिंह, आविष्कार डायग्नोस्टिक के दिवेन तिवारी, न्यू टेक के बीरेंद्र पाठक, श्रीराम सेल्स के नंदलाल अग्रवाल एवं जोहरी बाजार के रूपेश सिन्हा को सम्मानित किया गया। बाद में सत्र 2022-23 के विभिन्न टूर्नामेंटों में चैंपियन व उपविजेता रही टीमों को ट्राफियां प्रदान की गई। डीसीए के वरीय उपाध्यक्ष साधवेंद्र सिंह, डा. नीतू सहाय, डा. रीना वर्णवाल, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, डीसीए के ललित जगनानी, संतोष कुमार सिंह, अनिल सिंह, मनोज कुमार सिंह, मनीष वर्द्धन, उत्तम विश्वास, अशोक चौरसिया, द्वारिका तिवारी, राजन सिन्हा, संजीव राणा, जावेद खान, सुनील कुमार, राजन सिन्हा, दिवेन तिवारी व अन्य ने जेएससीए टूर्नामेंट में चैंपियन बने अंडर-16 व महिला टीम के सदस्यों को सम्मानित किया।

सत्र में 324 मैचों का किया आयोजन
इसके पूर्व डीसीए के कार्यालय में हुई वार्षिक आम बैठक में महासचिव उत्तम विश्वास ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सत्र 2022-23 में डीसीए ने कुल 275 घरेलू मैचों का आयोजन किया। इसके अतिरिक्त जेएससीए के 41 मैच एवं बीसीसीआइ के चार दिनों के दो मैचों का आयोजन किया। उन्होंने इस बात की जानकारी दी कि फरवरी में एक रणजी मैच की मेजबानी धनबाद को मिली है। हम प्रयास में हैं कि डीसीए का अपना स्टेडियम हो। वहीं कोषाध्यक्ष ललित जगनानी ने आडिट रिपोर्ट पेश की। वार्षिक आम बैठक में डीसीए के सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights