पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के सचिव अमित कुमार द्वारा कराये जा रहे बीसीए इंटर जोनल सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए के अंतर्गत खेले गए दूसरे मैच में नार्थ जोन ने वेस्ट जोन को दस विकेट से पराजित किया। विजेता टीम के ज्ञानेश मिश्रा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
वैशाली के डॉ जेपी सिन्हा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस वेस्ट जोन ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। सलामी जोड़ी अंशु और शिवम सिंह की जोड़ी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गई। बस दो प्लेयर अजय सिंह और रिषि पराशर का बल्ला थोड़ा बोला और किसी तरह वेस्ट जोन का स्कोर 27.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 95 रन तक पहुंचा। अजय सिंह ने 15 और रिषि पराशर ने 38 रन बनाये। नार्थ जोन की ओर से ज्ञानेश मिश्रा ने 21 रन देकर 4,अभिषेक और अविनाश ने 2-2 विकेट चटकाये।
जवाब में नार्थ जोन ने युवराज युवी (नाबाद 36 रन) और सत्येंद्र सिंह (नाबाद 57) की शानदार बैटिंग की बदौलत 14 ओवर में बिना विकेट खोए 99 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
संक्षिप्त स्कोर
वेस्ट जोन : 27.2 ओवर में 95 रन पर ऑल आउट अजय सिंह 15, आयुष श्रीवास्तव 9, रिषि पराशर 38, राजू कुमार 5, सचिन यादव 7,विकास यादव 6, यादू सिंह 4, अतिरिक्त 10, अभिषेक 2/19,सूरज कुमार 1/31, ज्ञानेश मिश्रा 4/21, अविनाश कुमार 2/5
नार्थ जोन : 14 ओवर में सभी विकेट खोकर 99 रन युवराज युवी नाबाद 36, सत्येंद्र सिंह नाबाद 57.




