भागलपुर। भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में शनिवार को आठवीं तीन दिवसीय सीनियर मेंस एंड वीमेंस बिहार राज्य रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप का आगाज हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री सह बिहार सरकार के रग्बी खेल के संरक्षक श्रवण कुमार एवं अन्य आगत अतिथियों द्वारा किया गया।
तीन दिवसीय रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप के आयोजन में 26 बालक वर्ग की टीम एवं 20 बालिका वर्ग की टीम पूरे बिहार के लगभग सभी जिलों से भागलपुर पहुंच चुकी है। आज मैदान पर सभी जिलों के खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाया। खेल प्रारम्भ होने से पहले सभी टीमों ने मार्च पास्ट कर अपना जोरदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सुमित मुखर्जी ऊर्फ मामू, भागलपुर रग्बी सेक्रेटरी राज गौरव, बिहार रग्बी डेवलप पदाधिकारी गौरव चौहान, भागलपुर रग्बी कोच कुणाल कर्ण, सुबीर मुखर्जी, सुड्डू साई, प्रशांत विक्रम ,संजय साह, सिद्धार्थ कुमार, ज्ञान चंद पटेल, पंकज ज्योति, नीलकमल राय, डॉक्टर मनीष के अलावे कई खेल पदाधिकारी शहर के गणमान्य शिक्षाविद, समाजसेवी, चिकित्सक एवं सैकड़ों खिलाड़ी मौजूद रहे। अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी सपना, स्वीटी और कविता जो अपने देश का प्रतिनिधित्व करती है उन खिलाड़ियों का ग्रामीण विकास मंत्री सह रग्बी खेल संरक्षक बिहार सरकार के श्रवण कुमार ने तीनों को सम्मानित किया।