पटना, 10 दिसंबर। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में 11 दिसंबर यानी सोमवार से राजकुमार महासेठ मेमोरियल पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग का शानदार आगाज वीएन शर्मा इंस्टीच्यूट खेल मैदान, खगौल (दानापुर स्टेशन) में होगा।
यह जानकारी देते पटना फुटबॉल संघ के अध्यक्ष रामईश्वर प्रसाद ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन पटना फुटबॉल संघ के चेयरमैन सह बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ करेंगे। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन और पूर्व मध्य रेलवे, दानापुर मंडल के खेल अधिकारी अशोक कुमार मौजूद रहेंगे।
पटना फुटबॉल संघ के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि उद्घाटन मुकाबला राज मिल्क एफसी और पीएसएफए के बीच खेला जायेगा। उद्घाटन समारोह दोपहर दो बजे से शुरू होगा जबकि मुकाबला 2.30 से खेला जायेगा।
उन्होंने बताया कि इस लीग में कुल 14 क्लबों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। दोनों पूलों से टॉप चार टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी।
उन्होंने बताया कि उद्घाटन के दिन केवल एक मैच खेले जायेंगे बाकी दिन दो-दो मैच होंगे। पहला मैच 12.30 बजे से जबकि दूसरा मैच 2.30 बजे से शुरू होगा।
ग्रुपों का बंटवारा इस प्रकार है-
पूल ए : राज मिल्क, पटना वारियर्स, एसडीएफसी, रैनबो एफसी, दानापुर यूनाटेड, न्यू ब्वॉयज क्लब बख्तियारपुर,पीएसएफए।
पूल बी : सिविल ऑडिट, इनर्जी योगा एफए, जीएसी, शुक्ला एफए, सिटी एथलेटिक क्लब, केके सिंह इलेवन, इंपीरियल सॉकर।
मैचों के कार्यक्रम
11 दिसंबर : राज मिल्क बनाम पीएसएफए
12 दिसंबर : सिविल ऑडिट बनाम सिटी एथलेटिक क्लब
पटना वारियर्स एफसी बनाम न्यू ब्वॉयज एफसी बख्तियारपुर
13 दिसंबर : इनर्जी योगा बनाम इंपीरियल सॉकर एफसी
जीएसी बनाम शुक्ला फुटबॉल एकेडमी
14 दिसंबर : रैनबो एफसी बनाम पीएसएफए
राज मिल्क एफसी बनाम पटना वारियर्स एफसी
15 दिसंबर : केके सिंह इलेवन बनाम इंपीरियल सॉकर एफसी
एसडीएफसी बनाम दानापुर यूनाइटेड एफसी
16 दिसंबर : राज मिल्क एफसी बनाम न्यू ब्वॉयज बख्यितयापुर
इनर्जी योगा एफए बनाम शुक्ला फुटबॉल एकेडमी
17 दिसंबर : केके सिंह इलेवन एकाकदश बनाम सिटी एथलेटिक क्लब
राज मिल्क एफसी बनाम एसडीएफसी
18 दिसंबर : पटना वारियर्स एफसी बनाम पीएसएफए
जीएसी बनाम इंपीरियल सॉकर एफसी
19 दिसंबर : एसडीएफसी बनाम रैनबो एफसी
राज मिल्क एफसी बनाम दानापुर यूनाइटेड एफसी
20 दिसंबर : केके सिंह इलेवन बनाम शुक्ला फुटबॉल एकेडमी
इनर्जी योगा एफसी बनाम सिटी एथलेटिक क्लब


