मधेपुरा, 20 अगस्त। खेल विभाग, शिक्षा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन मधेपुरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय मशाल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का उद्घाटन भव्य रूप से किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं आलमनगर विधायक नरेंद्र नारायण यादव, जिलाधिकारी तरनजोत सिंह, उप विकास आयुक्त अनिल बसाक और नगर परिषद की मुख्य पार्षद कविता शाह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि “मधेपुरा खेलों की भूमि है। जिला प्रशासन और खिलाड़ियों ने बेहतरीन आयोजन कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। खेल से शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने की।
🏟️ प्रतियोगिताएं विभिन्न स्थलों पर आयोजित की जा रही हैं –
बी.एन. मंडल स्टेडियम – एथलेटिक्स एवं वॉलीबॉल
बी.पी. मंडल इंडोर स्टेडियम – कबड्डी
शिवनंदन प्रसाद इंटर स्तरीय विद्यालय – फुटबॉल
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में वकील वाका की टीम ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया, वहीं विकास की टीम ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को और खास बना दिया।
कार्यक्रम का संचालन मशाल के जिला मास्टर ट्रेनर सह शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक अरुण कुमार ने किया।
इस मौके पर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे, जिनमें जिलाधिकारी के ओएसडी संतोष कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी निकिता कुमारी, कला संस्कृति सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा आम्रपाली कुमारी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार, जिला प्रशिक्षण संगठन आयुक्त जयकृष्ण यादव, जिला कबड्डी संघ के सचिव रोशन कुमार, साइक्लिंग संघ के सचिव दीपक प्रकाश रंजन, एथलेटिक्स संघ के सचिव शंभू कुमार, वॉलीबॉल संघ के प्रदीप कुमार सिंह, शारीरिक शिक्षा जगत से दिलीप कुमार, मनोज कुमार मुकुल, दर्गानंद प्रसाद, गुलशन कुमार, गौरी कुमार, निशु कुमार सिंह, विमल कुमार भारती शामिल थे।
फुटबॉल (अंडर-14 बालक वर्ग)
मधेपुरा की टीम ने गम्हरिया को 4-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
कबड्डी (अंडर-16 बालक वर्ग)
-
पहले सेमीफाइनल में मधेपुरा ने गम्हरिया को हराते हुए 39-05 अंकों से फाइनल में प्रवेश किया।
-
दूसरे सेमीफाइनल में पुरैनी ने मुरलीगंज को 23-05 अंकों से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।
फाइनल मुकाबला मधेपुरा बनाम पुरैनी के बीच खेला जाएगा।
कबड्डी (अंडर-14 बालक वर्ग)
-
पहले सेमीफाइनल में पुरैनी ने कुमारखंड को 33-12 से हराया।
-
दूसरे सेमीफाइनल में मधेपुरा ने बिहारीगंज को 40-30 से मात दी।
फाइनल में मधेपुरा बनाम पुरैनी आमने-सामने होंगे।
वॉलीबॉल (अंडर-16 बालक वर्ग)
फाइनल में ग्वालपाड़ा विजेता और पुरैनी उपविजेता रहा।
फाइनल मुकाबले 21 अगस्त को सुबह 10 बजे से खेले जाएंगे।
वहीं 21 और 22 अगस्त को बालिका वर्ग (अंडर-14 और 16) के मैच आयोजित किए जाएंगे।
कल सुबह बी.एन. मंडल स्टेडियम से साइकिल रेस की शुरुआत होगी।