पटना, 23 मार्च। सचिन कुमार सिंह (63 रन, दो विकेट) और प्रशांत श्रीवास्तव (नाबाद 36 रन, 2 विकेट) के हरफनमौला खेल और शाश्वत गिरि (23 रन) की धैयपूर्ण बैटिंग के दम पर गोपालगंज ने बीसीए मेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में चल रहे इस टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले के अंतर्गत पहले सेमीफाइनल में गोपालगंज ने भागलपुर को 4 विकेट से हराया। विजेता टीम के सचिन कुमार सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
टॉस गोपालगंज ने जीता और भागलपुर को बैटिंग का न्योता दिया। भागलपुर ने 42.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 183 रन बनाये।
भागलपुर की ओर से मयंक चौधरी ने 62, बासुकीनाथ ने 18, सचिन कुमार ने 34,रक्षेंद्र रुद्रा ने 20,भानू कुमार ने 12 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 14 रन बने।
गोपालगंज की ओर से आमोद यादव, रिंकल तिवारी, प्रशांत श्रीवास्तव और सचिन कुमार सिंह ने दो-दो जबकि प्रशांत कुमार ने 1 विकेट चटकाये।
जवाब में टॉप ऑर्डर के बैटरों के फेल होने के बाद गोपालगंज ने सचिन कुमार सिंह, शाश्वत गिरि और प्रशांत श्रीवास्तव की बेहतरीन बैटिंग के दम पर 30.3 ओवर में 6 विकेट पर 185 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
गोपालगंज की ओर से उत्कर्ष सिंह ने 18, सचिन कुमार सिंह ने 63,शाश्वत गिरि ने 23, प्रशांत श्रीवास्तव ने नाबाद 36, आदित्य पांडेय ने नाबाद 17 रन की पारी खेली।
भागलपुर की ओर से अंकुश कुमार, सचिन कुमार ने 1-1 जबकि चंदन राय और भानू कुमार ने 2-2 विकेट अपने नाम किया।
संक्षिप्त स्कोर
भागलपुर : 42.2 ओवर में 183 रन पर ऑल आउट, मयंक चौधरी 62, बासुकीनाथ 18,सचिन कुमार 34, रक्षेंद्र रुद्रा 20,भानू कुमार 12, अतिरिक्त 14, आमोद यादव 2/26, रिंकल तिवारी 2/47, प्रशांत श्रीवास्तव 2/47,सचिन कुमार सिंह 2/22, प्रशांत कुमार 1/10
गोपालगंज : 30.3 ओवर में 6 विकेट पर 185 रन, उत्कर्ष सिंह 18,सचिन कुमार सिंह 63, शाश्वत गिरि 23, प्रशांत श्रीवास्तव नाबाद 36, आदित्य पांडेय नाबाद 17,अतिरिक्त 15, अंकुश 1/9, सचिन कुमार 1/45, चंदन राय 2/39, भानू कुमार 2/58