बेतिया, 26 सितंबर। पश्चिमी चंपारण के जिला मुख्यालय बेतिया के संत जेवियर स्कूल में पीएसएफए गोल्डन बेबी फुटबॉल लीग PSFA BLUE CUBS के दूसरे संस्करण का शानदार आगाज हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन राजीव सिकरिया, प्रियंका, पूजा सिंघानिया, शमीम आरा, अनिल झा, फादर आर्मस्ट्रांग एडिसन एस.जे तथा फादर जैकब अतिथि के रूप में वहां प्रस्तुत थे।

टूर्नामेंट में 12 साल के वर्ग में पहला मैच कर और संत माइकल के बीच तथा दूसरा मैच बीएसएफ से और जवाहर एफसी के बीच खेला गया जिसमें हाफ टाइम के बाद संत माइकल चार गोल तथा जवाहर एफसी दो गोल से आगे थे और मैच खत्म होने पर संत माइकल 7-0 तथा जवाहर एफसी 6-1 के स्कोर से जीत गए। संत माइकल के साजिद और रितेश तथा पीएसपीए के आर्यन और जवाहर एफसी के रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
टूर्नामेंट मे 10 साल के वर्ग में पहला मैच आरल इंटरनेशनल और संत जेवियर स्कूल के बीच खेला गया जिसमें हाफ टाइम के बाद संत जेवियर तीन गोल से आगे था और फिर मैच के अंत में संत जेवियर ने 7-0 से जीत पाई और अंत में आरल इंटरनेशनल के सत्यम तथा संत जेवियर के यश को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

टूर्नामेंट के पहले दिन के अंत में लड़कियों के वर्ग में पहला मैच संत जेवियर और संत माइकल के बीच खेला गया जिसमें हाफ टाइम के बाद संत जेवियर एक-एक के बराबरी से चल रहा था और फिर मैच के अंत में संत जेवियर 4-2 से जीत हासिल की। इस मैच मे संत जेवियर की ढाणी और संत माइकल की सोफिया को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। पीएसपीए ब्लू कस टूर्नामेंट का पहला दिन मिस्टर नवीन उत्पल और मिस्टर राकेश रेमी के उपस्थिति में समाप्त हुआ।
