पटना। बीसीसीआई द्वारा आयोजित सीनियर वीमेंस वनडे ट्रॉफी में बिहार टीम की हार का क्रम जारी है। रविवार को खेले गए मैच में गोवा ने बिहार को 9 विकेट से पराजित किया।
गुवाहाटी में खेले जा रहे इस मुकाबले में रविवार को खेले गए मैच में गुवाहाटी ने गोवा ने टॉस जीता और बिहार को पहले बॉलिंग का न्योता दिया।
बिहार ने पहले बैटिंग करते हुए 27 ओवर में सभी विकेट खोकर 67 रन बनाये। बिहार की ओर से सर्वाधिक 22 रन तेजस्वी ने बनाये। इसके अलावा श्रुति गुप्ता ने 6, श्वेता कुमारी ने 5,खुशबू सी कुमारी ने 7, प्रीति प्रिया ने 10,अपूर्वा ने 9 रन बनाये। अतिरिक्त से 6 रन बने। गोवा की ओर से एमआर गावांडार ने 15 रन देकर दो, निकिता ने 12 रन देकोर 2,गावडे दीक्षा ने 12 रन देकर 3 और सुनंदा ने 7 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में गोवा ने 13 ओवर में 1 विकेट पर 68 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। पूरवजा पी वेरलेकर ने नाबाद 41 और तान्या नायक ने नाबाद 20रन बनाये। बिहार की ओर से एकमात्र विकेट रचना सिंह ने 16 रन चटकाये।


