रांची। शहर के रेलवे यूथ स्पोट्र्स एकेडमी ग्राउंड पर चल रहे गौरव सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गए मैचों में ग्लैक्सी क्रिकेट क्लब और रातू क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की।
ग्लैक्सी क्रिकेट क्लब ने क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस को 2 जबकि रातू क्रिकेट एकेडमी ने स्कॉट क्रिकेट एकेडमी को 8 विकेट से हराया।
पहले मैच में टॉस क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 183 रन बनाये। शिवम ने 37 रन, नैतिक ने 29 रन बनाये। निशांत व हर्ष ने दो-दो विकेट चटकाये।

जवाब में ग्लैक्सी क्रिकेट एकेडमी ने 19.5 ओवर में 8 विकेट पर 184 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। युवराज ने 33, निशांत ने 31, समृद्ध ने 31 रन बनाये। अरवाज ने 28 रन देकर चार विकेट चटकाये। निशांत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरे मैच में स्कॉट क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 18 ओवर में छह विकेट पर 176 रन बनाये। कौशिक ने 50, प्रेम ने 52 रन बनाये।
जवाब में रातू क्रिकेट एकेडमी ने 12 ओवर में दो विकेट पर 177 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अनित्य ने नाबाद 75, आशीष ने 64 रन बनाये। अनित्य मैन ऑफ द मैच बने।