31
सीतामढ़ी। सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 22वीं जिला क्रिकेट लीग में भूतही ने टिन्नी टाट्स को हराया।
टिन्नी टॉस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अनुराग के 71 रनों की मदद से 20 ओवर में 146 रन बनाये। जवाव में भूतही ने 19.4 ओवर में लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। मुरारी ने 43 रन बनाये। शिबू ने 23 रन बनाये। अंपायर अक्षय और अनिकेत थे जबकि स्कोरर राणा थे।