सीतामढ़ी। सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में 22वीं जिला क्रिकेट लीग में भूतही की टीम ने संत जोसेफ स्कूल को सात विकेट से हराया।
संत जोसेफ स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 164 रन तीन विकेट खोकर बनाये। प्रियांशु ने 54, वैभव ने 19 रन बनाये। जवाब में भूतही की टीम 28.5 ओवर में तीन विकेट खोकर 165 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। शिबू ने 69 रन बनाये। मैच के अंपायर अक्षय कुमार और मुकेश कुमार थे। स्कोरर उत्कर्ष कुमार थे।
इसे भी पढ़ें-
बिहार के रणजी प्लेयर हिमांशु हरि ने क्रिकेट के हर फार्मेट से लिया संन्यास
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम घोषित
PATNA : क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस के इंडोर ग्राउंड में उपलब्ध है बेहतर प्रैक्टिस सुविधा
पटना में खुला क्रिकेट खेल सामग्री का स्पेशल शोरुम, नये साल पर विशेष छूट
नये साल पर नालंदा जिला के क्रिकेटरों को तोहफा, पावापुरी में खुल रहा है बेहतर क्रिकेट एकेडमी
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android