ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे फीफा महिला विश्व कप 2023 में सोमवार को खेले गए मैच में जर्मनी, ब्राजील ने जीत दर्ज की। जर्मनी ने मोरक्को को 6-0, ब्राजील ने पनामा को 4-0 और इटली ने अर्जेंटीना को 1-0 से हराया।
जर्मनी ने महिला फुटबॉल विश्व कप में मोरक्को को 6-0 से रौंदा
अलेक्जेंड्रा पोप के दो गोल की मदद से जर्मनी ने सोमवार को मेलबर्न में खेले गए फीफा महिला विश्व कप 2023 के अपने शुरुआती मैच में मोरक्को को 6-0 से करारी शिकस्त दी।
पोप ने दोनों गोल मैच के पहले हाफ में किये जबकि टीम ने दूसरे हाफ में चार और गोल दागे जिसमें मोरक्को के खिलाड़ियों के दो आत्मघाती गोल भी शामिल है। मौजूदा टूर्नामेंट में यह किसी भी टीम के लिए सबसे बड़ी जीत है। जर्मनी विश्व कप का दो बार का चैंपियन है जबकि मोरक्को पहली बार इसमें भाग ले रहा है।
पोप ने मैच के 11वें और 39वें मिनट में गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया। पोप के अंतरराष्ट्रीय करियर का यह 63वां और 64वां गोल था। वह जर्मनी के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाली खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर है।
जर्मनी के लिए कालरा बुहल ने 46वां मिनट में गोल किया । इसके बाद हानाने अत इल हज और यासमिन मराबेत ने दो आत्मघाती गोल कर जर्मनी की बढ़त को 5-0 कर दिया। लिया स्लेर ने 90वें मिनट में टीम के लिए छठा गोल किया।
जर्मनी की टीम ग्रुप एच में अपना अगला मैच कोलंबिया जबकि मोरक्को की टीम दक्षिण कोरिया के खिलाफ खेलेगी। ये दोनों मुकाबले रविवार को होंगे।
ब्राजील की एरी बोर्गेस की हैट्रिक
एरी बोर्गेस की हैट्रिक से ब्राजील ने एडिलेड में खेले गए मैच में पनामा को 4-0 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।
बोर्गेस ने एडीलेड के हिंडमार्श स्टेडियम में पहले हाफ में दो गोल दागने के बाद दूसरे हाफ के 70वें मिनट में अपना तीसरा गोल दागकर हैट्रिक पूरी की। ब्राजील के लिए एक अन्य गोल बिया जानेरेटो ने किया। इस जीत से ब्राजील ग्रुप एफ में शीर्ष पर पहुंच गया है। टूर्नामेंट में पदार्पण कर रही पनामा की टीम के पास 2007 की उपविजेता टीम के हमलों, विशेषकर बोर्गेस का कोई जवाब नहीं था। ब्राजील की दिग्गज मार्ता दूसरे हाफ में अपने छठे विश्व कप में मैदान पर उतरीं। इस 37 साल की फारवर्ड के नाम महिला विश्व कप में सर्वाधिक 17 गोल का रिकॉर्ड है।
क्रिस्टियाना के गोल से इटली जीता
क्रिस्टियाना गिरेली की गोल की मदद से इटली ने सोमवार को आकलैंड में खेले गए मैच में अर्जेंटीना पर 1-0 से जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की।
ग्रुप जी की इन दोनों टीमों के बीच बराबरी के मुकाबले में क्रिस्टियाना ने मैच के 87वें मिनट में हेडर से गोल कर गतिरोध को तोड़ा। उनका यह प्रयास मैच को जीतने वाला साबित हुआ। वह 83वें मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में मैदान में उतरी थी।
इटली ने शुरुआती हाफ में दो बार गेंद को अर्जेंटीना के गोल पोस्ट में डाला लेकिन दोनों बार उसके प्रयास को ऑफसाइड करार दिया गया। इटली की गोलकीपर लारा एस्पोंडा ने मैच के 73वें मिनट में फ्री-किक पर शानदार बचाव किया।
अर्जेंटीना का अगला मुकाबला शुक्रवार को डुनेडिन में दक्षिण अफ्रीका से होगा, जबकि इटली का सामना शनिवार को वेलिंगटन में स्वीडन से होगा। ग्रुप जी के अन्य मैच में रविवार को स्वीडन ने दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराया था।