पटना। मेजबान बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी को हरा जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी गोपालगंज ने महेंद्र प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया।
पटना एम्स के पास स्थित एकेडमी के ग्राउंड पर दूधिया रोशनी में खेले गए फाइनल मुकाबले में जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी गोपालगंज ने बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी को 128 रन के भारी अंतर से पराजित किया।
टॉस जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी गोपालगंज ने जीता और प्रशांत के 147 रन की बदौलत निर्धारित ओवर में चार विकेट पर 285 रन का स्कोर खड़ा किया। प्रशांत के अलावा आयुष ने 44 और आयुष आनंद ने 49 रन जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी की ओर से बनाये।
बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी की ओर से आदित्य, शुभम और अनिमेष ने 1-1 विकेट चटकाये।
जवाब में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी की टीम 157 रन पर ऑल आउट हो गई। शुभम ने 24, आदित्य ने 48 और रोहित ने 14 रन बनाये। जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी की ओर से शुभम ने पांच, रिंकल ने 1 और एके ने 2 विकेट चटकाये।
मैन ऑफ द फाइनल मैच और मैन ऑफ द टूर्नामेंट का जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी के प्रशांत को दिया गया जबकि बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी के आदित्य कुमार बेस्ट बैटर जबकि दीपेश गुप्ता बेस्ट बॉलर हुए।
इस टूर्नामेंट में प्रशांत ने दो शतक जमाये हैं। बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी के आदित्य ने बेस्ट परफॉरमेंस किया और लगभग 300 रन बनाये। इस टीम के दीपेश गुप्ता ने बल्ले और गेंद से जलवा बिखेरा। लगभग 150 रन बनाये और कुल 14 विकेट चटकाये हैं।
इस टूर्नामेंट की विजेता टीम को 25 हजार नकद और उपविजेता टीम को 15 हजार नकद पुरस्कार दिया गया। साथ में चमचमाती ट्रॉफी भी दी गई। साथ ही कई आकर्षक व्यक्ति पुरस्कार भी दिये गए।
हर मैच में प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच पुरस्कार स्वरुप 500 रुपए नकद राशि आयोजन समिति की ओर से दिये गए।
फाइनल मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व रणजी प्लेयर राम कुमार, बिहार टीम के कोच प्रमोद कुमार, पूर्व रणजी प्लेयर व एकेडमी के कोच मोहम्मद रहमतु्ल्लाह, जीशान विन वासी, अराध्या गैस एजेंसी के मालिक मुन्नु कुमार, अजय कुमार ने पुरस्कृत किया।
सबों का स्वागत एकेडमी के हेड कुंदन शर्मा ने किया। इस मौके पर सभी अतिथियों ने आयोजकों की जमकर तारीफ की और कहा कि प्रतिभाओं के तराशने के लिए बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी बहुत बेहतर कार्य कर रही है।
यहां खेलने वाली सभी टीमों के खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट की खूब तारीफ की है। जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी के कप्तान प्रशांत ने कहा कि बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने बहुत ही बेहतर मेजबानी की। खिलाड़ियों ने ग्राउंड की खबू तारीफ की और इसके लिए पिच क्यूरेटर सुब्रत माली को धन्यवाद दिया।