गया। गया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय गया कॉलेज खेल परिसर में खेले जा रहे विष्णु सिंह गया जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग में रविवार को खेले गए मैच में युवराज क्रिकेट एकेडमी ने दांगाी क्रिकेट क्लब को 101 रनों से पराजित किया। युवराज क्रिकेट अकादमी की यह तीसरी जीत है। इस मैच में दीपक कुमार दीपू ने पांच विकेट चटकाये।
युवराज क्रिकेट अकादमी ने 33.2ओवर में 178 रन पर ऑल आउट हो गयी। आनन्द ने 56 रन, विनय ने 32 रन, सतीश दीपक ने 22 रन और शुभम राज ने 20 रन बनाये। नीतीश सिंह ने 38 रन देकर 4 विकेट, गौरव ने 20 रन देकर 2 विकेट और आयुष कुमार ने 23 रन देकर 2 विकेट लिये।
जवाब में दांगी क्रिकेट क्लब की टीम मात्र 77 रन पर ऑल आउट हो गयी। विक्की कुमार ने 29 रन और नीतीश सिंह ने 22 रन बनाये। दीपक कुमार दीपू ने 38 रन देकर 5 विकेट और राजेश कुमार चीकू ने 25 रन देकर 4 विकेट लिये।
इस अवसर पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय सिंह चुन्नू, सचिव पुलस्कर सिंह, संयुक्त सचिव मुकेश सिन्हा, एस नियाजउद्दीन, शैलेश विद्यार्थी, अशोक यादव, असद शाहीन, प्रियंकर कुमार, अमित सिंह, सुनील सिंह, संजीत सुमन, मनोज यादव, रजनीकांत, गब्बर यादव आदि मौजूद थे।