पटना। अनुआनंद पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में गुरुवार को खेले गये एकमात्र मुकाबले में जीएसी ने रेनबो एफसी को 3-0 से हरा कर अपना विजय अभियान जारी रखा।
पटना फुटबॉल संघ द्वारा अनुआनंद फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस लीग में आज मैच प्रारंभ होने से पहले पूर्व पुलिस उपाधीक्षक सह फुटबॉल प्रेमी जेड अहमद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। निर्धारित कार्यक्रम कार्यक्रम के अनुसार अपरिहार्य कारणवश सिटी अथलेटिक्स क्लब और मगध साकर के बीच मैन नहीं खेला जा सका।
अफ्रीकी मूल के खिलाड़ियों से युक्त जीएसी की टीम गांधी मैदान के हरे-भरे मैदान पर नीले रंग की जर्सी में और लाल जर्सी में रेनबो एफसी खेलने उतरी। मैच शुरू होते ही जीएसी के खिलाड़ी गोल दागने के लिए प्रयास शुरू किये। जिसके कारण रेनबो के गोलकीपर और डिफेंडर पर दबाव बढ़ गया। जीएसी के रजत मंडल व पार्थ मंडल गोल करने से चूकते रहे। लेकिन पहला गोल 23वें मिनट में रजत मंडल ने करके अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया।
इसके बाद जीएसी के स्ट्राइकर आक्रामक हो गये। मध्यांतर तक जीएसी 1-0 से आगे रही।दूसरे हाफ में बेहतरीन पासिंग के सहारे जीएसी के सभी खिलाड़ी लयबद्ध हो खेलने लगे। धीरे-धीरे खेल में रोमांच आ गया। मैदान पर उपस्थित दर्शक के सामने टोटल फुटबॉल का नजारा देखने को मिला।
इसी दौरान दूसरा गोल 48वें मिनट में अफरीदी हाजरा ने और तीसरा 58वें मिनट में मिलन मंडल ने दागकर जीएसी को 3-0 की मजबूत बढ़त दिलाते हुए जीत पक्की कर दी। रेनबो क क्षितिज प्रकाश को 44वें मिनट में पीला कार्ड दिखाया गया। मैच में अरविन्द कुमार रेफरी थे। अमरजीत, मिथिलेश व मनोज कुमार सहायक की भूमिका में थे।