पेरिस। सर्बिया के दिग्गज नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने दमदार प्रदर्शन करते हुए फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल का खिताब अपने नाम कर लिया।
उन्होंने रविवार को खेले गए फाइनल मैच में ग्रीस के युवा खिलाड़ी स्टेफानोस सिटसिपास को पांच सेट तक चले मुकाबले में 6-7, 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 से मात दी। उनके कैरियर का यह दूसरा फ्रेंच ओपन (French Open) खिताब है।
जोकोविच ने इससे पहले साल 2016 में पेरिस में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। यह उनका 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब भी है।
उनसे ज्यादा खिताब रोजर फेडरर और राफेल नडाल के नाम हैं। दोनों ही 20-20 बार ग्रैंडस्लैम के पुरुष एकल में चैंपियन बने हैं। जोकोविच ने इस तरह ऑस्ट्रेलिया के महान टेनिस खिलाड़ी रॉड लेवर के रिकॉर्ड की बराबरी की जिन्होंने सभी ग्रैंड स्लैम खिताब दो या उससे ज्यादा बार जीते हैं। उनके नाम 11 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं।
ग्रीस के युवा खिलाड़ी स्टेफानोस ने ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहली बार जगह बनाई। वह ग्रैंड स्लैम के एकल फाइनल में पहुंचने वाले ग्रीस के पहले खिलाड़ी हैं। वह पिछले साल फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे और इस साल दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया।