पेरिस। विश्व चैंपियन पी.वी. सिंधु मंगलवार से यहां शुरू हो रहे 7,50,000 डॉलर की इनामी राशि वाले फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल में जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी।
अगस्त में विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीतने के बाद से सिंधु का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और वह तीन टूर्नामेंट चीन ओपन, कोरिया ओपन और डेनमार्क ओपन में दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाई थीं।
सिंधु चीन ओपन के दूसरे दौर में जबकि कोरिया ओपन के पहले दौर में हार कर बाहर हो गई थीं जबकि पिछले सप्ताह उन्हें डेनमार्क ओपन में भी दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा था।
2017 में फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पांचवीं सीड सिंधु अपने पहले दौर के मुकाबले में कनाडा की दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी मिशेल ली के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेंगी।
दूसरी तरफ वल्र्ड नंबर-8 सायना नेहवाल का भी हालिया प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। सायना पिछले तीन टूर्नामेंट के पहले दौर में ही बाहर हो गईं थीं। पहले दौर में सायना का सामना हांगकांग की च्युंग एनगान यी से होगा।
फ्रेंच ओपन बैडमिंटन आज से, सिंधु व सायना की नजरें अच्छे प्रदर्शन पर
6