बिहार पिकलबॉल एसोसिएशन एवं बीएन पिकलबॉल एकेडमी के सहयोग से पटना स्थित आशियाना,राम नगरी मोड़ के निकट पारसनाथ गार्डन में 4 नए पिकलबॉल कोर्ट का उदघाटन पटना के एडिशनल एस.पी.अजय कुमार एवं पटना के वरीय उप समाहर्ता विकास कुमार के द्वारा पिकलबॉल खेलकर किया गया।
इस अवसर पर राम रंजन प्रसाद सिंह,अधिवक्ता पटना हाई कोर्ट,सेवानिवृत मुख्य महाप्रबंधक डीआईडी उमेश कुमार,भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के संयुक्त सचिव गौरी शंकर,बिहार पिकलबॉल संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार,आरएसपीएम बिहार विद्यापीठ की सहायक प्राध्यापक मिताली मित्रा व पटना जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ.अरुण दयाल,शारीरिक शिक्षक रंजीत कुमार,बाटा मजदूर यूनियन के अध्यक्ष रंजीत कुमार,नगर अध्यक्ष दानापुर जनता दल यूनाइटेड क्षितिज कुमार गुप्ता उपस्थिति थे। अतिथियों का स्वागत बिहार पिकलबॉल संघ के सचिव रंजन कुमार गुप्ता ने एवं धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष आनंद सिंह ने किया।
पटना में चार नए कोर्ट बनवाने में बिहार पिकलबॉल के सचिव श्री रंजन कुमार गुप्ता एवं बीएन पिकलबॉल एकेडमी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार का सराहनीय योगदान रहा है। इस नए कोर्ट पर प्रशिक्षण प्राप्त कर बिहार के खिलाड़ी प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे।

