एमपी वर्मा फाउंडेशन के तत्वावधान में स्थानीय मौर्या होटल में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर राजेश चौहान, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता राइटर बिहार के पूर्वी चंपारण के संजीव कुमार झा समेत एमपी वर्मा फाउंडेशन क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व व नेतृत्व करने वाले क्रिकेटरों को सम्मानित किया गया। सबों को बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने सम्मानित किया।
इस मौके पर कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने अपने उद्बोधन में कहा कि फाउंडेशन बेहतर कार्य कर रही है। पिछले 12 सालों से आयोजन कराना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि यह बड़े गौरव की बात है कि क्रिकेट लवर पिता की यादों को ताजा रखने के लिए उनका परिवार उन्हें ऐसे आयोजनों से उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।



बिहार के प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ी प्रशांत कुमार सिंह, यश प्रताप, प्रशांत श्रीवास्तव, अनुराग कुशल और रणजी प्लेयर लखन राजा समेत सारण जिला के मुकेश कुमार प्रिंस, संतोष कुमार समेत 14 क्लब के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर बिहार क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह,सुनील कुमार सिंह, संतोष कुमार झा, नरेश मकानी, स्व. एमपी वर्मा के पुत्र सूर्य प्रकाश, चंद्रशेखर वर्मा, नीरज प्रकाश वर्मा उपस्थित थे। सबों का स्वागत फाउंडेशन के अध्यक्ष आदित्य वर्मा ने किया। स्वर्गीय एमपी वर्मा की बड़ी बहू श्रीमती अनुपम वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

