रांची। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा आयोजित हीरो यूथ लीग में आज स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ झारखंड बनाम धनबाद फुटबॉल एकेडमी के बीच होटवार स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में मैच खेला गया जिसमें झारखंड खेल प्राधिकरण की टीम 2-0 से विजय हुई।
मैच बहुत ही संघर्षपूर्ण रहा झारखंड खेल प्राधिकरण की ओर से मैच का पहला गोल 24 मिनट में राहुल सरदार द्वारा किया गया। दूसरा गोल मैच के 62 वें मिनट में दसमत टूडू द्वारा किया गया। धनबाद के चार जबकि झारखंड खेल प्राधिकरण के दो खिलाड़ियों को पीला कार्ड और दोनों टीमों के एक-एक खिलाड़ी को लाल कार्ड भी दिखाया गया।
मैच में रेफरी आकाश जैकसन रावत, सोमा उरांव ,रोशन मुंडा और नरेश महतो थे जबकि पूरे मैच की निगरानी मैच कमिश्नर विनोद कुमार सिंह द्वारा किया गया। यह झारखंड खेल प्राधिकरण की लगातार तीसरी जीत है। इससे पूर्व सेल बोकारो को 2-0 से और फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ ओड़िशा को 1-0 से हराया था। झारखंड खेल प्राधिकरण का अगला मैच 14 मार्च को कटक (ओड़िशा) में स्पोट्र्स हॉस्टल ऑफ ओड़िशा के साथ खेला जाएगा।
35