सीहोर। मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे चरण में मंगलवार को डायमंड रॉक एफए बालाघाट, मदन महाराज एफसी भोपाल और ईगल एफसी नीमच ने जीत हासिल की।
पहला मैच खरगोन विरुद्ध बालाघाट के मध्य खेला गया जिसमें बालाघाट के जर्सी नंबर 7 प्रीमल मुर्मू ने 23वें मिनट में पहला गोल किया। 43, 51, 63वें मिनट में मार्शल किस्कु ने दूसरा ,तीसरा, और चौथा गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की। 76वें मिनट में सुजीत हंसदा ने गोल किया और 78वें मिनट में मोहित कुमार गोदी ने गोल किया। बालाघाट 6-0 से जीत हासिल की।
दूसरा मैच जबलपुर विरुद्ध भोपाल के बीच खेला गया। जबलपुर के शौर्य राय ने 13वे मिनट में पहला गोल किया। दूसरा गोल 62वें मिनट में साहिल रजक ने गोल किया। भोपाल के नाओरेम मिचेल ने 30 मिनट में गोल किया। निखिल कुमार ने दूसरा गोल किया। तुषार ने 90+3 में गोल किया और इस तरह से भोपाल ने यह मैच 3-2 से जीत लिया।
तीसरा मैच नीमच विरुद्ध बड़वानी के बीच खेला गया। पहला गोल 20वें मिनट और दूसरा गोल 64वें मिनट में बलराम ने गोल किया। तीसरा गोल 83वें मिनट में उज्जवल सिंह ने किया। पहले मैच के मैन ऑफ द मैच बाला घाट के मार्शल किस्कु, दूसरे मैच में भोपाल के तुषार और तीसरे मैच में नीमच के बलराम रहे। आज के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के वर्किंग प्रेसिडेंट जी के श्रीवास्तव, मध्य प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव अमित रंजन देव, क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव वीरू वर्मा, समाजसेवी गोविंद मालवीय, एचएससी बी एच ई एल स्पोर्ट्स के कई वरिष्ठ खिलाड़ी उपस्थित थे।
आज के पहले मैच के निर्णायक विजेंद्र परमार, सदानंद ठाकुर, मनोज अहिरवार ,ज्योति गौर थे जबकि दूसरे मैच के निर्णायक
रईस अहमद, अक्षय कनौजिया, मुजम्मिल खान, मनोज अहिरवार थे। तीसरे मैच में निर्णायक की भूमिका में रोशन पाठक, अतुल तिवारी, ज्योति गौर, सदानंद ठाकुर थे।
21/10/2021 को खेले जाने वाले मैच
11:00 बजे भोपाल विरुद्ध खरगोन
1:15बजे बालाघाट विरुद्ध बड़वानी
3:30 बजे जबलपुर विरुद्ध नीमच के बीच खेला जाएगा