पटना। आगामी 17 मार्च से आयोजित होने वाले 52 पत्ती स्कूल क्रिकेट लीग अंडर 15 के लिए अंतिम तीन टीमों की घोषणा कर दी गयी है। मेजबान टर्निंग प्वाइंट के निदेशक सह आयोजन चेयरमैन विजय शर्मा ने बताया कि कल सुमित शर्मा के देखरेख में सम्पन्न हुए आखिरी ट्रायल के बाद चयनित खिलाडिय़ों के नामों की घोषणा चयनकर्ता सुमन अग्रवाल ने की।



शोभित विश्वविद्यालय बाम्बर्स-ऋषभ कुमार, सचिन कुमार ओझा, आदित्य राज, प्रियांशु सिन्हा, आलोक कुमार, ऋषभ भारद्वाज, रितेश कुमार, मनजीत कुमार, अभय कुमार, आयुष आनंद, रजनीश कुमार,राकेश कुमार, सुरक्षित-रौशन कुमार, अर्णव ओझा, रवि प्रताप।

जेपी ग्रुप थंडर गोल्ड-रौनित गिरी, उत्कर्ष, तन्मय कुमार, आदित्य सिंह, अनिकेत कुमार, रोहित राज, आयुष आनंद, अनिरुद्ध कृष्णा, अंशु राज, वात्सल्य गौड़, कनिष्क चौरसिया, पार्थ, सुरक्षित-आकाश, विराट राजवर्धन।
आरआर इंश्चीयूशन चेंजर्स-सौरभ कुमार गुप्ता, अनुराग कुमार,रितेश कुमार, अंशु किशोर, राहुल कुमार, आशुतोष राज,सोनू शर्मा, मोहित झा, प्रियांशु राज, रवि कुमार, कृष्णा पांडे, यशराज भारती, सुरक्षित-कार्तिक राज, प्रियांशु कुमार व राघव राय।