पटना। राजधानी से सटे खगौल स्थित जगजीवन स्टेडियम में चलने वाली क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस के प्रशिक्षुओं ने इंटरनल मैच खेला जिसमें मुकुन मृदुलकर (Mukun mridulkar) ने शानदार बैटिंग करते हुए 81 रनों की पारी खेली। इस मैच को सीएपी ब्लू ने 1 विकेट जीता। मोहित ने 59 और पीयूष ने 63 रन बनाये।
सीएपी रेड ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 40 ओवर में 8 विकेट पर 247 रन बनाये। मोहित ने 54, उज्ज्वल ने 24,पीयूष ने 63, सुधांशु ने 32 रन बनाये। दिव्य प्रभात ने 2,भानू ने दो, विनीत ने दो विकेट चटकाये।
जवाब में सीएपी ब्लू ने 40 ओवर में नौ विकेट पर 248 रन बना कर मैच जीत लिया। मुकुन मृदुलकर ने 79 गेंद में 81, राजपाल ने 36 और दिव्य प्रभात ने 28 रन बनाये। हिमांशु ने 23 रन देकर दो, सौरभ ने 37 रन देकर 1 और अमन ने 25 रन देकर दो विकेट चटकाये।


