कतर में चल रहे फुटबॉल विश्व कप के दूसरे क्वार्टर फाइनल में दो बार की चैंपियन अर्जेंटीना ने नीदरलैंड को पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 से पराजित कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अर्जेंटीना की टीम अब सेमीफाइनल में क्रोएशिया के खिलाफ 13 दिसंबर को खेलेगी।
निर्धारित समय और एक्सट्रा टाइम में मुकाबला 2-2 की बराबरी पर रहा इसीलिए फैसला पेनाल्टी के जरिए हुआ। नीदरलैंड के बाउट बेघोर्स्ट ने इंजरी टाइम (90+10वें मिनट) के आखिरी मिनट और 83वें मिनट में लगातार दो गोल कर अपनी टीम को मैच में वापसी कराई थी। इसके पहले अर्जेंटीना ने लियोनेल मेसी द्वारा खेल के 71वें मिनट में पेनाल्टी के जरिए और खेल के 35वें मिनट में मेसी के शानदार पास पर मोलिना द्वारा किये गए गोल की मदद से खेल के अंतिम क्षणों तक मैच में 2-0 से बढ़त बना ली थी पर नीदरलैंड के बाउट बेघोर्स्ट ने लगातार गोल दाग कर मैच को पेनाल्टी तक पहुंचा।
मेसी ने विश्व कप इतिहास में अपना 10वां गोल किया। वह अर्जेंटीना के लिए विश्व कप में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गए हैं। मेसी ने गैब्रियल बतिस्तुता की बराबरी कर ली है।