चेन्नई। शतरंज की अंतर्राष्ट्रीय संस्था फिडे () ने अपनी वेबसाइट से अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के अधिकारियों के नाम हटा दिए हैं, जिसका कारण एआईसीएफ में दो धड़ों के बीच चल रहा विवाद है। एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी।
फिडे के चीफ कम्यूनिकेशन अधिकारी डेविड लाडा ने कहा, हाल ही में हमें दो तरह के कागज मिले हैं, जो एक दूसरे के उलट हैं। इसलिए पहली बार में फैसला लिया गया कि कई उम्मीदवारों को जगह नहीं दी जाए और नए अध्यक्ष को मान्यता नहीं दी जाए।
उन्होंने कहा, “इसका फैसला मद्रास उच्च न्यायालय के 18 फरवरी 2020 को दिए गए आदेश के बाद लिया गया, जिसमें पहले फैसले को बदल दिया गया था। एआईसीएफ का मसला अभी कोर्ट में है और ऐसे में फिडे को तटस्थ रहना है, किसी का समर्थन नहीं करना है इसलिए यह सूची अस्थायी तौर पर हटाई गई। वेबसाइट के एआईसीएफ पेज पर लिखा है, “दो धड़ों के बीच विवाद अभी राष्ट्रीय ईकाई की समीक्षा में है।
29