अररिया। अररिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में भागीरथी-गंगा ट्रॉफी का चौथा सुपर लीग मुकाबला मंगलवार को गुड मॉर्निंग क्रिकेट क्लब और फारबिसगंज क्रिकेट क्लब के बीच नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेला गया जिसमें फारबिसगंज की टीम विजयी रही।
टॉस फारबिसगंज एकेडमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाया। आदित्य राज ने 92, अशफाक ने 82 रनों की बड़ी पारी खेली। संजू ने भी 38 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया।
गुड मॉर्निंग क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए टीपू, रविशंकर, इमरान ने एक-एक विकेट लिये।

जवाबी पारी खेलने उतरी गुड मॉर्निंग के बल्लेबाजों ने काफी संघर्ष किया परंतु अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए। गुड मॉर्निंग की टीम ने 33.3 ओवर में 219 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें मुसद्दीक ने 84, रविशंकर ने 51 जितेंद्र ने 34 रन बनाए।
फारबिसगंज एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक राजा ने 5, अमन गौतम ने 3 संजू ने 2 विकेट चटकाए।
मैच के अंपायर अनामी शंकर व मनीष कुमार मनु थे। स्कोरिंग का कार्य अरशद ने किया।
आज के मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि दैनिक जागरण अखबार के प्रभारी आशुतोष कुमार निराला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्हें अररिया जिला क्रिकेट संघ के द्वारा पुष्पगुच्छ और मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सत्येंद्रनाथ शरण, सचिव ओम प्रकाश जायसवाल, चांद आजमी, अशोक मिश्रा, वकार अहमद, देवदास पाल, जयप्रकाश जायसवाल, गोपाल झा, ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे।
पांचवें सुपर लीग का मुकाबला 3 मार्च को काली मंदिर क्रिकेट क्लब और जोगबनी क्रिकेट क्लब जोगबनी के बीच खेला जाएगा।


