पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स , पटना में चल रहीं 26वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप (Junior National Sepak Takraw Championship) 2022 में आज बिहार के लड़कों की टीम ने वर्तमान चैंपियन आसाम और हरियाणा दोनों टीमों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली l
बिहार बालक/बालिका वर्ग में टीम इवेंट में कांस्य पदक जीता एवम रेगु इवेंट में क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की
तीसरे दिन के खेल में बिहार के बालक/बालिका वर्ग को टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतते हुए रेगु इवेंट में भी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
बालक वर्ग का गोल्ड मेडल मणिपुर को एवं सिल्वर मेडल हरियाणा को मिला वहीं बालिका वर्ग में गोल्ड मेडल दिल्ली को मिला एवं सिल्वर मेडल मणिपुर को मिला।
प्रतियोगिता के रेगु इवेंट में भी बिहार के बालक एवं बालिका वर्ग की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनायीं। यह जानकारी ऑल बिहार सेपक टेकरा एसोसिएशन सचिव विजय कुमार ने दी।