यूरोप की मौजूदा चैंपियन इटली (Italy Football Team) अगले साल कतर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2023) में दिखाई नहीं देगी। यह लगातार दूसरा मौका है जब टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने में नाकाम रही है।
इटली 2018 विश्व कप के लिये भी क्वालिफाई नहीं कर सकी थी। गुरुवार को टीम नॉर्थ मैसेडोनिया के खिलाफ अहम मैच में हार गई। वहीं पुर्तगाल (Purtgal Football Team), वेल्स और स्वीडन ने वर्ल्ड में अपनी जगह पक्की कर ली है।
इटली की टीम को पिछली बार प्लेऑफ में स्वीडन से हारी थी जिसके बाद वह टीम का वर्ल्ड कप में खेलने का सपना टूट गया था। साल 1958 से लेकर 2014 तक टीम हर एडिशन में खेली थी। ऐसे में लगातार दो बार क्वालिफाई न कर पाना उनके लिए निराशाजनक है। इटली की टीम कुछ महीने पहले ही यूरोपियन चैंपियन बनी थी।
दूसरी ओर जापान ने सिडनी में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराकर लगातार सातवीं बार वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। इस पराजय से ऑस्ट्रेलिया का क्वालीफाई करने का मौका भी खत्म हो गया। वहीं एशिया के ग्रुप बी से सऊदी अरब ने भी क्वालिफाई कर लिया। जापान की टीम 21 अंक लेकर ग्रुप में सऊदी अरब से दो अंक ऊपर शीर्ष पर थी।
ऑस्ट्रेलिया अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर है वह पूरी तरह क्वालिफाई करने की दौड़ से बाहर नहीं हुआ है। अब उसे ग्रुप-ए की तीसरे स्थान (इस समय संयुक्त अरब अमीरात) की टीम के खिलाफ एक प्लेऑफ खेलना होगा और एक अंतिम मैच दक्षिण अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी से खेलना होगा।