कोपेनहेगन (डेनमार्क)। यूरो कप 2020 में डेनमार्क और फिनलैंड के बीच शनिवार को खेल जा रहे मुकाबले में बड़ा हादसा हो गया। डेनमार्क के स्टार प्लेयर क्रिश्चियम एरिक्सन मैच के दौरान बेहोश हो गए। मेडिकल इमजेंसी की वजह से मैच को सस्पेंड कर दिया गया है।
🇩🇰🆚🇫🇮 Ready to go! 🥰#EURO2020 pic.twitter.com/PxUSNJGbnC
— UEFA EURO 2020 (@EURO2020) June 12, 2021
कोपेनहेगन के पर्केन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के 43वें मिनट में 29 साल के डेनमार्क के स्टार प्लेयर क्रिश्चियम एरिक्सन बेहोश हो गए। मैदान पर तत्काल मेडिकल टीम को बुलाया गया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना के बाद उनके साथी खिलाड़ी और फैन्स रोने लगे।
The UEFA EURO 2020 match in Copenhagen has been suspended due to a medical emergency.
— UEFA EURO 2020 (@EURO2020) June 12, 2021
यूरो कप फुटबॉल 2020 के दूसरे दिन शनिवार को दूसरा मुकाबला डेनमार्क और फिनलैंड के बीच खेला जा रहा था। कोपेनहेगन के पर्केन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में डेनमार्क का पलड़ा भारी चल रहा था। डेनमार्क ने पहले मिनट से ही फिनलैंड पर दबदबा बनाए रखा है। मैच में 5 मिनट के अंदर ही फिनलैंड के रॉबिन लॉड के फाउल पर उन्हें यलो कार्ड दिखाया गया। डेनमार्क ने अब तक 8 शॉट अटैम्प्ट किए हैं। इसमें से 3 ऑन टारगेट रहा है।