टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच शुरू हो गया है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। टीम इंडिया की शुरूआत सही नहीं रही। सौ रन के अंदर टीम ने पांच विकेट गंवा दिए। अभी टीम इंडिया पांच विकेट पर 174 रन बना कर खेल रही है।
विकेटों के पतझड़ों के बची विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने कैरियर में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। पंत के इंटरनेशनल कैरियर में 100 सिक्स पूरे हो गए है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में अपनी शानदार पारी के दौरान उन्होंने यह कारनामा किया।
पंत का क्रिकेट कैरियर अभी तक शानदार रहा है। पंत 31 टेस्ट मैचों में 45, 24 वनडे में 24 और 48 टी-20 में 31 सिक्स लगा चुके हैं। टीम इंडिया की पहली पारी के 37वें ओवर में जैक लीच को जबरदस्त सिक्स पंत ने लगाया। ये उनके कैरियर का कुल 100वां सिक्स था। पंत का टेस्ट क्रिकेट में गेम हमेशा से अच्छा रहा है।
खासतौर पर विदेशी पिचों पर वो अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ भी इस मुकाबले में वो पिच पर संकटमोचक की भूमिका निभाते हुए टीम इंडिया का स्कोर आगे बढ़ा रहे हैं। पंत का करियर अभी ज्यादा लंबा नहीं रहा है लेकिन फ्यूचर में वो कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम जरूर करेंगे।
साउथ अफ्रीकी के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी-20 सीरीज में पंत को कप्तान बनाया गया था। ये उनके लिए बहुत बड़ा मौका था। आपको बता दें पंत ने साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था।




