पटना। राजधानी के पाटलिपुत्र Sports Complex के मेंटनेस का काम देखने वाली एजेंसी डायनमिक्स एक्स आर्मी सेंटिनल्स प्राइवेट एजेंसी के कर्मियों ने महीनों से वेतन नहीं मिलने के कारण हड़ताल कर दी। किसी तरह से एजेंसी के अधिकारियों ने समझा बुझाकर शांत किया और उन्हें जल्द ही वेतन भुगतान का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि कला, संस्कृति एवं युवा निविदा के जरिए इस कंपनी को मेंटनेस का काम सौंपी हुई है। मेंटनेस में इस कंपनी को कॉम्पलेक्स की सुरक्षा, साफ-सफाई से लेकर अन्य कार्यों को करना होता है। इसके एवज में सरकार इन्हें पैसा देती है। खबर है कि एक वर्ष से सरकार की ओर से इन कार्यों के लिए विभाग की ओर कोई राशि देय नहीं की गई है।
इस संबंध में एजेंसी के निदेशक राजशेखर ने कहा कि मैंने आंतरिक स्रोतों के जरिए सितंबर तक इन सबों का भुगतान किया। विभाग से राशि मिलते ही शेष राशि का भुगतान कर दिया जायेगा।
इस परिसर के विभागीय प्रभारी सह उप निदेशक व जिला खेल पदाधिकारी,पटना संजय कुमार ने कहा कि प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी को राशि भुगतान की प्रक्रिया विभाग में चल रही है। आज की स्थिति से सभी उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।