24 C
Patna
Sunday, December 22, 2024

इमर्जिंग एशिया कप : भारत ए फाइनल में, पाकिस्तान ए से खिताबी भिड़त

कोलंबो, 21 जुलाई (वार्ता) कप्तान यश ढुल (66) के जुझारू अर्धशतक और निशांत सिंधु (20/5) की दमदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ए ने शुक्रवार को इमर्जिंग एशिया कप के रोमांचक सेमीफाइनल में बांग्लादेश ए को 51 रन से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली।

भारतीय टीम ने ढुल के अर्धशतक के दम पर बांग्लादेश ए के सामने 212 रन का लक्ष्य रखा। सिंधु और मानव सुथार (32/3) की घातक गेंदबाजी ने बंगलादेश-ए को 160 रन पर समेट दिया।

बांग्लादेश-ए ने टॉस जीतकर भारत-ए को बल्लेबाजी के लिये बुलाया और उसके टिकाऊ शीर्ष क्रम की कमर तोड़ दी। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ढुल ने एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर से विकेटों के पतन के कारण भारत का स्कोर 137/7 हो गया। ढुल ने इसके बाद सुथार (24 गेंद, 21 रन) के साथ आठवें विकेट के लिये 41 रन जोड़े, जबकि राजवर्धन हांगरगेकर (12 गेंद, 15 रन) के साथ 21 रन की छोटी मगर मूल्यवान साझेदारी की।

ढुल ने खुद 85 गेंद पर छह चौकों की सहायता से 66 रन की पारी खेली और भारत-ए को ऑलआउट होने से पहले 49.1 ओवर में 211 रन तक पहुंचा दिया।

बांग्लादेश-ए के सलामी बल्लेबाज़ तंज़ीद हसन (56 गेंद, 51 रन) ने अर्द्धशतक जड़ते हुए अपने जोड़ीदार मोहम्मद नईम (40 गेंद, 38 रन) के साथ पहले विकेट के लिये 70 रन की साझेदारी की। नईम और तंज़ीद के बाद ज़ाकिर हसन भी जल्द ही आउट हो गये, लेकिन बंगलादेश-ए तेज़ी से लक्ष्य की ओर बढ़ रहा था।

बांग्लादेश का स्कोर जब 24.3 ओवर में 123/3 था, तब अभिषेक शर्मा की गेंद पर सैफ हसन (22) का विकेट गिरते ही उलटफेर शुरू हुआ। युवराज सिंह डोडिया ने सौम्य सरकार को आउट किया, जबकि निशांत ने अकबर अली, मेहदी हसन, राकिबुल हसन और महमूदुल हसन जॉय को आउट कर बंगलादेश का स्कोर 155/9 कर दिया।

बांग्लादेश-ए ने अपने आखिरी सात विकेट मात्र 37 रन के अंदर गंवाये और पूरी टीम 160 रन पर सिमट गयी। दिन के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान-ए ने श्रीलंका-ए को 60 रन से हराकर फाइनल का टिकट कटाया। भारत-ए अब इमर्जिंग एशिया कप के खिताब के लिये रविवार को पाकिस्तान-ए से भिड़ेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights