पटना। रणजी प्लेट ग्रुप 2022—23 व बिहार क्रिकेट लीग (बीसीएल) में अपनी बल्लेबाजी की धमक दिखा कर अपनी अलग पहचान बनाने वाले विपिन सौरभ का चयन दलीप ट्रॉफी के पूर्वी क्षेत्र की टीम में होने पर बिहार के क्रिकेट प्रेमियों में हर्ष है। साथ ही सभी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं। औरंगाबाद जिला मुख्यालय के सत्येंद्रनगर में रहने वाले बिपिन सौरभ के चयन पर एलिट स्पोटर्स के निदेशक निशांत दयाल, उपाध्यक्ष गुरजीत सोनी, रूपक कुमार के साथ-साथ एलिट स्पोटर्स के कर्मचारियों व साथी खिलाड़ियों ने बधाई दी है। बता दें कि एलिट स्पोटर्स द्वारा बिहार-झारखंड व देश के कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को स्पॉन्सर कर रही है। विपिन को भी एलिट ने वर्ष 2021 से स्पॉन्सर करते हुए उनके खेल से जुड़ी जरूरतों को पूरी करते आ रही है। साथ ही साथ विशेष ट्रेनिंग में भी एलिट स्पोटर्स ने चेन्नई भेजा था।



