रांची। सात्विक मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट लीग के तहत बुधवार को यंग तरुण संगम की टीम आरएसए को 10 विकेट से हराया। आरएसए की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.4 ओवर में 98 रन पर सिमट गई जिसमें शौर्य ने 33, उत्कर्ष ने 19 और मयंक ने 14 रनों का योगदान किया। मनीष ने 10 रन देकर पांच विकेट लिए युवराज और अभिषेक को दो-दो विकेट मिले।
जवाब में यंग तरुण संगम की टीम 14 ओवर में बिना किसी नुकसान के 102 रन बनाकर मैच को जीत लिया जिसमें प्रशांत ने 74 नाबाद और मोहम्मद याहिया ने 14 नवाद रनों की पारी खेली।